बड़ी खबर- दिल्ली के इस बड़े रेलवे स्‍टेशन के टिकट काउंटर साढ़े 4 घंटे रहेंगे बंद

(दीपा पाल )-Railway Latest News-अगर आपका इरादा दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन जाकर टिकट बुकिंग काउंटर से टिकट बुक कराने या कैंसिल कराने हैं तो ये खबर जरूर पढ़े।

7 अक्टूबर यानी आज दिल्ली रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग कांउटर रात 11:45 बजे से साढ़े 4 घंटो को लिए बंद हो जाएंगे । इसी दौरान रेल यात्री न तो टिकट बुक कर सकोगें और न ही यात्री काउंटर पर कैंसिल कर पाएंगे । और साथ ही साढ़े चार घंटे रेलवे पूछताछ सेवा भी बंद रहेंगी ।

कौन-कौन सी सेवा रहेंगी बंद?

रेलवे टिकटों का रिजर्वेशन यानी आरक्षण के अलावा टिकट कैंसिलेशन, चार्टिंग या चार्ट प्रिपरेशन, पूछताछ या इंक्वायरी सर्विस (139 और काउंटर सेवा) और इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सर्विसेज बंद रहेंगे। राहत की बात यह है कि आईआरसीटीसी के पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग, कैंसिलेशन, इंक्वायरी जैसी सर्विसेज पहले की तरह चलती रहेंगी। आईआरसीटीसी के पोर्टल पर रात के 11.45 बजे से लेकर 12.30 तक 45 मिनट के लिए टिकट बुकिंग स्थगित रहती है।

Read also – सपा, बसपा के बाद इमरान मसूद आज फिर कांग्रेस में होंगे शामिल

क्यों बंद रहेगा पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम?

उत्तर रेलवे के स्टेटिक और डायनामिक डेटाबेस के कंप्रेशन की एक्टिविटी के चलचे ये रिजर्वेशन काउंटर सर्विसेज को स्थगित रखने का फैसला लिया गया है।उत्‍तर रेलवे की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “”सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि स्थिर और गतिशील डेटाबेस संपीड़न कार्य हेतु दिल्ली पी.आर.एस. की सभी सेवाएं, अर्थात, आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा इंटरनेट बुकिंग तथा ई.डी.आर. सेवाएं लगभग 04.30 घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *