Kargil election– पांचवें लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) कारगिल चुनाव के लिए कारगिल में रविवार सुबह वोटों की गिनती शुरू हो गई। चार अक्टूबर को मतदान हुआ था, जिसमें 26 सीटों में से अधिकांश पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद कारगिल में पहला प्रमुख मतदान है
चुनाव में 77.61 प्रतिशत मतदान हुआ, कुल 95,388 मतदाताओं में से 74,026 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है और मतगणना को लेकर सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
Read also-जम्मू में विपक्षी दल की बैठक में फैसला, 10 अक्टूबर को बीजेपी के खिलाफ होगा धरना प्रदर्शन
कारगिल में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज जहां वोटों की गिनती हो रही है, वहां और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।..Kargil election
नेशनल कॉन्फ्रेंस के फ़िरोज़ अहमद खान की अध्यक्षता वाली मौजूदा परिषद ने एक अक्टूबर को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया। नई परिषद 11 अक्टूबर से पहले गठित होगी। परिषद में 30 सीटें हैं जिनमें से 26 सीटों पर चुनाव हुए, जबकि चार पार्षदों को प्रशासन की तरफ से नामित किया जाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
