(अजय पाल)Telangana Election 2023:तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरु कर दी है।इसी क्रम में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा 18 अक्टूबर को तेलंगाना में कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) राज्य भर में अपने शीर्ष नेताओं की बस यात्रा शुरू करेगी।
Read aslo-PM मोदी ने की गगनयान मिशन की तैयारियों की समीक्षा, वैज्ञानिकों से कहा- 2040 तक पहले भारतीय को चांद पर भेजने का रखें लक्ष्य’
तेलंगाना विधानसभा चुनाव –आपको बता दे कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को होने वाले है।वहीं तेलंगाना विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। बता दे कि 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में, बीआरएस ने 119 में से 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी
वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी – तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा क्षेत्र हैं। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 3.17 करोड़ है.यहां पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या समान है प्रत्येक 1.58 करोड़। वहीं 2018 में विधानसभा चुनाव 7 दिसंबर को हुए थे और नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए गए थे।राहुल गांधी और प्रियंका गांधी विजयभेरी बस यात्रा का शुभारंभ करेंगे, जो मुलुगु के ऐतिहासिक रामप्पा मंदिर से शुरू होगी और शाम 5 से 6 बजे के बीच रामानुजपुरम में समाप्त होगी. इस चुनावी दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी के दोनों नेता मुलुगु और भूपलपल्ली क्षेत्रों की महिलाओं से बातचीत करेंगे और उनकी जनजीवन से जुड़ी हुई बुनियादी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
