Gopal Rai– दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों से गुजारिश की है कि वे दिवाली पर पटाखे न जलाएं बल्कि मिट्टी के दीए जलाएं। गोपाल राय ने कहा कि शुक्रवार को भारी बारिश और तेज हवा चलने के बाद दिल्ली का एक्यूआई कम हो गया है, लेकिन आने वाले दिनों में कई और बड़ी चुनौतियां हैं।
गोपाल राय ने कहा कि दिवाली पर पटाखे फोड़ने और छोटे बायोमास जलाने से दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई बढ़ सकता है। गोपाल राय ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों से अपील है कि वे दिवाली पर पटाखे न जलाएं।उन्होने कहा कि ये रोशनी का त्योहार है, इसलिए लोग मिट्टी के दीए जलाएं। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश से दो सप्ताह से देखने को मिली खतरनाक धुंध से बड़ी राहत मिली है।
Read also-Delhi -NCR के AQI में सुधार, बरसात ने तोड़ी प्रदूषण की कमर
गोपाल राय ने कहा कि बारिश होने के बाद और हवा जो तेज चली है उससे जो स्टोरेज बना हुआ था वो डिस्पर्सिबल हुआ है और उसका परिणाम ये है कि काफी सुधार जो है वो दर्ज किया जा रहा है, लेकिन अब ऐसी स्थिति में नई चुनौती जो आ रही है टेम्परेचर डाउन हो गया और सर्दी बढ़ गई है, तो अभी इस समय हमारे सामने दिल्ली के अंदर सभी लोगों को अच्छा लग रहा है। लेकिन दो चैलेंज हैं एक तो दीवाली है, पटाखे फूटने की जिससे की धुआं बढ़ेगा।
दूसरा चैलेंज बढ़ा है कि अब ये ठंड बढ़ने से रात में जगह-जगह जो गार्ड होते हैं अलग-अलग लोग होते हैं वो आग लगा देते हैं। तो वो छोटे-छोटे बायोमास बर्निंग होती है उसका भी इम्पैक्ट उसके धुआं का भी इसमें पॉल्यूशन में बढ़ने का होता है। तो दिल्ली के लोगों ने मेरा निवेदन है कि सतर्क रहें। एक्यूआई में प्रदूषण में सुधार हुआ है लेकिन अभी कितने दिन तक इसका इम्पैक्ट रहेगा ये अभी कहना जल्दबाजी होगा। इसलिए पटाखे न जलाएं। दिल्ली में ही नहीं दिल्ली-एनसीआर के लोगों से भी मेरा निवेदन है हाथ जोड़ कर। दीया जलाएं धूमधाम से दिवाली मनाएं, दीयों का त्योहार है दिवाली। पटाखों से दिवाली के अगले दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ा तो हमें फिर बुरा लगेगा।”
PTI
So
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
