Keshav Prasad Maurya– उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का यूपी में अंधकारमय भविष्य दिख रहा है और आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी कोई भी सीट हासिल नहीं कर पाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को सीएम की कुर्सी पर पांच साल रहने के दौरान वी.पी. सिंह की याद नहीं आई।..Keshav Prashad Maurya
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, श्री अखिलेश यादव जी की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी जो आचरण अपना रही है, उससे साफ है कि न तो वर्तमान में और न भविष्य में उनकी पार्टी का प्रदेश की राजनीति में लगभग भविष्य अंधकारमय है। अभी आपने देखा है कि वो स्वर्गीय प्रधानमंत्री जी की वी.पी. सिंह जी की मूर्ति आवरण में शामिल होने तमिलनाडु गए।
Read also-मध्य प्रदेश के बालाघाट में पोस्टल बैलेट से ‘छेडछाड़’ पर कांग्रेस ने CEO को लिखा पत्र
उनको ओबीसी की चिंता नहीं है। क्योंकि पांच वर्ष जब यहां पर मुख्यमंत्री थे तब उनको पूर्व प्रधानमंत्री जी की याद नहीं आई ये सब उनकी चुनावी रणनीति और चुनावी भाषा है, चुनावी भाषण है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सोमवार को चेन्नई में पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी. सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद थे।
PTI
SO
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
