गुवाहाटी चिड़ियाघर में जन्म लेने वाले जिराफ के पहले बछड़े का नाम शनिवार को ‘पारिजात’ रखा गया। ये नाम सैकड़ों सुझावों से चुना गया था।मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने असम राज्य चिड़ियाघर-सह-बॉटनिकल गार्डन में लगभग दो महीने के बछड़े के नाम की घोषणा की थी। इसे गुवाहाटी चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है।सरमा ने कहा, “हमें जिराफ़ बछड़े के लिए लगभग 350 नाम मिले थे। ‘पारिजात’ नाम लॉटरी के जरिए चुना गया था।”पिछले महीने चिड़ियाघर में पैदा हुए बछड़े के नाम के लिए मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में सुझाव मांगे थे।मादा बछड़ी राज्य के चिड़ियाघर में जन्म लेने वाली पहली जिराफ है। इसका जन्म दो जिराफों से हुआ था जिन्हें अलग-अलग समय पर पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत देश के दूसरे चिड़ियाघरों से यहां लाया गया था।
Read also-बीजेपी विधायकों की रविवार को बैठक, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस खत्म होने के आसार
सरमा ने अपनी चिड़ियाघर यात्रा के दौरान बछड़े को खाना भी खिलाया। उन्होंने कहा कि वो अच्छा है।उन्होंने कहा, “जन्म के बाद बछड़े को उसकी मां ने छोड़ दिया था। उसने उसे खिलाने से इनकार कर दिया था। हमने मुंबई से इस मामले के जानकार तुषार कुलकर्णी को बुलाया। उनके मार्गदर्शन में हमारी टीम ने बछड़े की अच्छी देखभाल की है और वो पूरी तरह स्वस्थ है।”मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजना गुवाहाटी चिड़ियाघर को देश के सबसे बेहरतरीन चिड़ियाघरों में एक बनाना है।उन्होंने कहा, “इसके लिए वित्त विभाग को 350 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सौंपा गया है। जब वो हरी झंडी देगा तो हम योजना पर आगे बढ़ेंगे।”सरमा ने बताया कि चिड़ियाघर में और जानवरों को लाया जा रहा है। इनमें दो वनमानुष भी शामिल हैं, जिन्हें हाल में तस्करों से बचाया गया था।उन्होंने बताया कि सिलचर और डिब्रूगढ़ में दो खुले चिड़ियाघरों पर चल रहा काम शुरुआती चरण में है। इसके लिए निविदाएं मंगाई गई हैं।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap
