( सत्यम कुशवाह ), सूरत- गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सूरत डायमंड बोर्स और सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन कर जनता को कई बड़ी सौगातें दी हैं।
आपको बता दें, पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात दौरे पर सूरत डायमंड बोर्स और सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन कर जनता को कई बड़ी सौगातें दी हैं। सूरत डायमंड बोर्स अंतर्राष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। यहां एक्सचेंज में आयात-निर्यात के लिए अत्याधुनिक ‘सीमा शुल्क निकासी गृह’, खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधा होगी।
Read Also: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे पीएम मोदी, जनता को देंगे बड़ी सौगात
इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा ” बहुमूल्य रत्नों के क्षेत्र में उत्कृष्टता के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक, सूरत डायमंड बोर्स देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक गेम-चेंजर है।” कामगार हो, कारीगर हो, व्यापारी हो, सबके लिए सूरत Diamond Bourse वन स्टॉप सेंटर है। आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है। और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा सूरत की हीरा इंडस्ट्री पहले से ही करीब 8 लोगों को रोजगार दे रही है और अब इस नए बाजार के आने से 1.5 लाख और लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा सूरत एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का आज उद्घाटन किया है। इसके साथ ही सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा भी मिल गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

