Jammu Kashmir Terror Attack: रविवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने एक सेवानिवृत्त (रिटायर्ड) पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद शफ़ी को रविवार सुबह एक मस्जिद के अंदर गोली मार दी गई।कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “आतंकवादियों ने गेंटमुल्ला, शीरी बारामूला में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी श्री मोहम्मद शफी पर मस्जिद में अज़ान पढ़ते समय गोलीबारी की और घायल हो गए।”पुलिस ने कहा कि वारदात के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
Read also-वाराणसी की लकड़ी की कला राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनेगी
वारदात के बाद आतंकी फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और डर का वातावरण पैदा हो गया है। पुलिस ने गंटमुला और उसके साथ सटे इलाकों में सेना के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया मृतक की पहचान मोहम्मद शफी मीर के रूप में हुई है। वह जम्मू कश्मीर पुलिस में एसएसपी रैंक से सेवानिवृत्त हुए थे। बारामुला-उड़ी मार्ग पर स्थित गंटमुला में एक बड़ा सैन्यप्रतिष्ठान है। गंटमुला में आने जाने के विभिन्न रास्तों पर पुलिस और सेना की अलग अलग पढ़ताल चौकियां हैं। इसके अलावा जिस मस्जिद में आतकियों ने वारदात को अंजाम दिया है, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई ।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
