(अजय पाल)Atal Bihar Vajpayee Birth Anniversary:देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत तमाम राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की .अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल स्मारक’ पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
आपको बता दें कि. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बीजेपी देशभर में पार्टी मुख्यालयों पर श्रद्धांजलि सभा और कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली के सदैव अटल स्मारक पर भी तमाम राजनेता पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने कि लिए पहुंचे ।
Read also-नागालैंड के दीमापुर में क्रिसमस जश्न के लिए चर्च और बाजार जगमगा उठे
देश में आर्थिक प्रगति हुई- अटल बिहारी बाजपेई तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे चुके हो . पीएम के रूप में उनका सबसे छोटा कार्यकाल 13 दिन का रहा. पहली बार वह 1996 में प्रधानमंत्री बने. उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों के बाद ही सरकार गिर गई थी . उसके बाद 1998 से 1999 के बीच वह एक बार फिर से प्रधानमंत्री बने लेकिन इस बार उनकी सरकार 13 महीने तक ही चल सकी । उसके बाद 1999 से 2004 तक वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री रहे.उनके कार्यकाल में देश में आर्थिक प्रगति हुई ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
