(अजय पाल) : जो लोग घूमने फिरने के शौकीन है उनका एक सपना होता है। कि वे दुनिया में हर जगह घूमकर दुनिया के सैर सपाटे का लुत्फ ले। चाहे वो हिल स्टेशन हो या माउंटेन हो या कोई रहस्यमय जगह हो। उन्हें हर जगह घूमने का एक अलग ही क्रेज होता है । अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे है। अगर आप दिल्ली एनसीआर या गुड़गांव में रहते।तब ये खबर आपके काम आ सकती है ।आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बता रहे है दिल्ली से दूर नहीं है। अगर आप कार से जाते है 2 से 3 घंटे में पहुंच सकते है । आइए जानते इन हिल स्टेशन के बारे में जहां पर आप नया साल एंजॉय कर सकते है आइए जानते है
Read also-मुंबई में 11 जगह बम रखे हैं, ईमेल कर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री का मांगा इस्तीफा – पुलिस ने जारी किया अलर्ट
मसूरी- मसूरी में जाकर नए साल का मना सकते है यह दिल्ली से महज 279 किमी दूर है । मसूरी में आप खूबसूरत नदियों व पहाड़ों को देख सकते है ।
2. नैनीताल – दिल्ली के पास हिल स्टेशन में आप नैनीताल घूमने जा सकते है। नए साल में आप नैनीताल में खूब एंजॉय कर सकते है । वीकेंड पर यहां लोग अपनी छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं। यहां कई ताल हैं और कई बाजार भी हैं।कसैली – अगर आप नया साल फैमली के साथ एंजॉय करना चाहते है तब आप करौली घूमने जा सकते है । कैंपिंग व शात जगहो के लिए फेमस इस जगह को देखने का अलग ही मजा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
