( सत्यम कुशवाह ), दिल्ली- उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान में गिरावट देखने को मिली है जिसके चलते सर्दी का सितम और बढ़ गया है, वहीं हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ है। इसके साथ ही प्रदूषण की स्थिति भी बेहद खराब है। जिसके चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें, देश राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड अपना असर छोड़ने लगी है, उसके साथ कोहरा मानों पहरा देने में लगा हुआ है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिर्गी सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 21 डिर्गी दर्ज किया जा रहा है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं दिल्ली में सर्दी के साथ प्रदूषण का कहर भी जारी है। इस तरह से दिल्ली के लोग सर्दी, कोहरे और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक झेल रहे है।
दिल्ली-एनसीआर में एक ओर जहां ठंड अपना जोर दिखा रही है, वहीं हर तरफ छाया घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई है, ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही हादसे को दावत दे रही है। वहीं लोग कोहरे के कारण सड़कों पर जाम के झाम का भी सामना कर रहे हैं। विमानों की उड़ान और रेल यातायात पर भी सर्दी और घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली का औसतन AQI लेवल भी 386 दर्ज हुआ है। ITO का 406, आरकेपुरम का 408, पंजाबी बाग का 406, ओखला का 436, वजीरपुर का 424, और आनंद विहार का 464 दर्ज हुआ है। आने वाले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
