(अजय पाल): साल 2023 खत्म होने वाला है।कल यानी 1 जनवरी 2024 से नए साल की शुरुआत हो रही है। नए साल को लेकर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है।नए साल को लेकर देश में आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज और राजनीतिक हस्तियों तक जश्न के रंग में डूब रहे है। कांग्रेस पार्टी के लिए साल 2023 काफी महत्वपूर्ण रहा। नया साल से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी के साथ एक वीडियो शेयर किया।जो इंटरनेट में खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो को अब तक 10 हजार से अधिक लोगो ने देखा।
Read also–छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुना पीएम मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम
वीडियो वायरल – राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से एक वीडियो अपलोड किया।इस वीडियो में राहुल गांधी व सोनिया गांधी को एक साथ गार्डन में फल तोड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी की मदद से जैम बनाते हुए देखा जा सकते है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि राहुल गांधी संतरों का उबलने का इंतजार कर रहे थे, तब सोनिया गांधी ने कहा कि राहुल उन्हें बहुत परेशान करते हैं, वह बहुत जिद्दी हैं, लेकिन राहुल बहुत केयरिंग हैं और उनकी यह बात उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. राहुल गांधी ने बताया कि सोनिया गांधी की मां बहुत अच्छी रसोइया थीं, जिन्होंने गांधी परिवार के कश्मीरी रिश्तेदारों से कई रेसिपी सीखी.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
