छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुना पीएम मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम

PM Modi’s Mann Ki Baat : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ को सुना।रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ को छत्तीसगढ़ के बीजेपी कार्यालय में आयोजित किया गया था।मन की बात’ के 108वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ‘विकसित भारत’ और आत्मनिर्भरता की भावना से प्रेरित है।पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि इस भावना को 2024 में भी जारी रखना है।पीएम मोदी ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर दिया और ‘फिट इंडिया’ के लिए कई कोशिशों पर जोर दिया।

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रविवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो प्रसारण “मन की बात” को सुना।मन की बात’ के 108वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ‘विकसित भारत’ और आत्मनिर्भरता की भावना से भरा हुआ है।पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि 2024 में भी इस भावना को जारी रखना है।पीएम मोदी ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर दिया और ‘फिट इंडिया’ के लिए कई कोशिशों पर जोर दिया।

Read also-कर्नाटक में 24 घंटे में कोविड-19 के 201 नए पॉजिटिव मरीज मिले, एक शख्स की मौत

बीजेपी सांसद रवि किशन ने रविवार को नए साल की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं और 22 जनवरी भगवान राम के नाम पर ‘दीया’ जलाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील दोहराई।प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अयोध्या में एक सार्वजनिक रैली में कहा कि पूरी दुनिया ऐतिहासिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार कर रही है और लोगों से ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के दिन को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीए जलाने की अपील की।रविवार को पीटीआई वीडियो से रवि किशन ने कहा कि ये भारत में ‘राम राज्य’ का युग है। प्रधानमंत्री मोदी जी हमें एक ऐतिहासिक उपहार दे रहे हैं। मैं इस नए साल पर भारत के सभी 140 करोड़ नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं। आपका जीवन खुशियों से भरपूर और बिना किसी बाधा के हों। मेरा आप सभी से एक अनुरोध है, जैसा कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है, कृपया भगवान राम के नाम पर एक ‘दीया’ जलाएं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *