पलवल- हरियाणा की मनोहर सरकार एक ओर प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर नशा तस्कर इस अभियान पर पानी फेरने की जुगत में लगे हुए हैं। नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत पुलिस ने पलवल में गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की और भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
आपको बता दें, पलवल में कैंप थाना और सीआईए पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए न्यू कॉलोनी में स्थित दो मकानों से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान पलवल एएसपी जसलीन कौर भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहीं। मुखबिर की सूचना के अनुसार पलवल शहर में जगह-जगह पर किराए के मकानों में अवैध नशा तस्करी की जा रही है।
प्रदेश सरकार भले ही हरियाणा को ‘नशा मुक्त हरियाणा’ बनाने के लाख प्रयास कर रही है, मगर नशा तस्करों का बाजार दिन-रात चालू है। हरियाणा में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए यूं तो सरकार द्वारा प्रदेश में पुलिस की कई टीमें नियुक्त की गई हैं लेकिन बावजूद इसके पलवल की ट्रैक्टर मार्केट में नशे का कारोबार जोरों पर चल रहा है। यह नशा तस्कर पुलिस से आंख मिचौली खेलते हुए ट्रैक्टर मार्केट में सरेआम नशे को बेचते हुए नजर आते हैं। नशे के खिलाफ मुहिम चलाने वाले शेखपुरा मोहल्ले के रहने वाले इम्तियाज अली की मानें तो यह नशा तस्कर ट्रैक्टर मार्केट में सरेआम गांजा बेचते हैं। जिनके खिलाफ उन्होंने एक मुहिम चलाई हुई है।
Read Also: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने से बढ़ी ठंड , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इम्तियाज अली ने जिला पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए सवालिया निशान खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि पलवल पुलिस की मिलीभगत से ही यह नशा तस्कर पिछले कई सालों से ट्रैक्टर मार्केट में गांजा बेच रहे हैं। जिनके खिलाफ जब उन्होंने आवाज उठाई। तो गांजा तस्करों द्वारा उन्हें परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी गई। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपना यह अभियान बदस्तूर जारी रखा और इन नशा तस्करों द्वारा उनके व उनके परिवार के साथ मारपीट भी की गई। जिसकी लिखित शिकायत देकर उन्होंने शहर थाना पलवल में नशा तस्करों के खिलाफ केस दर्ज करवाया और पलवल एसपी डॉक्टर अंशू सिंगला और एएसपी जसलीन कौर से मिलकर इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने अपने गुप्त सूत्र से पता भी लगाया कि ये गांजा तस्कर सप्लाई के लिए लाए गए गांजे को कहां छुपाकर रखते हैं। जब उन्हें इस बात का पता लगा कि यह गांजा तस्कर न्यू कॉलोनी स्थित किराए के मकान में गांजे को छुपाकर रखते है और यहीं से गांजे की तस्करी की जाती है तो उन्होंने इसकी सूचना पलवल एसपी, एएसपी और कैंप थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी छापामार करवाई को अंजाम दिया और मौके से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। जिसके लिए वह पलवल पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।
कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण की मानें तो जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंह के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। आज भी मुखबिर खास की सूचना के आधार पर न्यू कॉलोनी स्थित दो मकान से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। जल्द ही गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजने का कार्य किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
