खाद्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि अगर मौसम सामान्य रहता है तो चालू फसल वर्ष 2023-24 में गेहूं का उत्पादन 11.4 करोड़ टन के नए रिकॉर्ड को छू सकता है।उनके मुताबिक मुख्य रबी (सर्दियों) फसल गेहूं की बुवाई का अंतिम चरण चल रहा है और ये अगले हफ्ते तक जारी रहेगा। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते तक 320.54 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हुई थी।
Read also-विदेश मंत्री एस. जयशंकर की दो दिन की नेपाल यात्रा, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) में गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 11 करोड़ 0.5 लाख टन रहा, जबकि इसके पिछले वर्ष में 10 करोड़ 77 लाख टन का उत्पादन हुआ था।गेहूं की फसल की बोआई के रकबे में भी पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी देखी जा रही है।अधिकारियों ने कहा कि कुछ राज्यों में एक प्रतिशत की कमी है लेकिन वो भी जनवरी के पहले हफ्ते में पूरा हो जाएगा।इस साल गेहूं की फसल अप्रैल से कटाई के लिए तैयार हो जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

