Loksabha Election 2024: शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है, विपक्षी गुट ‘इंडिया’ मिलकर चुनाव लड़ेगा।लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर एनसीपी और कांग्रेस की बैठक के बाद राउत ने कहा कि गठबंधन के नेताओं को लगता है कि महाराष्ट्र में वंचित बहुजन अघाड़ी और उसके प्रमुख प्रकाश अंबेडकर को लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी गुट ‘इंडिया’ और महाविकास अगाड़ी का सहयोगी बनना चाहिए।महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें है।
Read also-30 साल के अभिनय के बाद भी जब मेरे प्रदर्शन की प्रशंसा होती है तो मैं भावुक हो जाता हूं – मनोज बाजपेयी ACTOR
संजय राऊत ने बोल दी बड़ी बात- मैं बहुत ही संक्षिप्त में इतना ही कहूंगा कि ये जो पूरे संघर्ष का जो दौर चल रहा है उसमें हम एक साथ हैं। एक साथ रहेंगे, एक साथ चुनाव लड़ेंगे। और महाराष्ट्र के ऐसा राज्य बनेगा जहां ज्याद से ज्यादा सीटें हम जीतकर लेेकर आएंगे ‘इंडिया’ गठबंधन की। मतभेद बस इतना ही है सभी सीटों पर लगभग हमारी बात हो गई है, सहमति बन गई है।”वंचित बहुजन अघाड़ी के बारे में हमारी विस्तार से चर्चा हो गई, और हम सभी की मान्यता है कि वंचित बहुजन अघाड़ी और उसके प्रमुख प्रकाश अंबेडकर को हम ‘महाविकास अगाड़ी’ और ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल कर लें।”
(SOURCE PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

