( प्रदीप कुमार ), दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को हाल ही में नियुक्त किए गए लोकसभा समन्वयकों की बैठक बुलाई। जिसमें एक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि हमने दो अलग-अलग बैठकों में एआईसीसी द्वारा नियुक्त लोकसभा समन्वयकों के साथ आगामी आम चुनावों के लिए तैयारी समीक्षा की है।
कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक को लेकर खरगे ने कहा कि पहली बैठक में कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के समन्वयक शामिल थे।जबकि दूसरी बैठक में ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गोवा और अंडमान और निकोबार के समन्वयकों ने भाग लिया। समन्वयकों को मेरी एकमात्र सलाह यह सुनिश्चित करना है कि पार्टी अपने संबंधित संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकतम लोगों तक पहुंचे।
Read Also: स्वच्छ सर्वेक्षण-2023: सबसे स्वच्छ राज्य के मामले में पहले नंबर पर महाराष्ट्र, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
जानकारी के मुताबिक समन्वयकों के साथ अध्यक्ष खरगे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव और भारत न्याय यात्रा को लेकर अहम दिशा निर्देश दिए गए है। पार्टी ने इन सभी से अपने क्षेत्रों में जोर शोर से जुटने के लिए कहा है,ये नेता केंद्रीय नेतृत्व और जिला ईकाई के बीच समन्वय के तौर पर काम करेंगे। पार्टी अध्यक्ष खरगे अब कल नॉर्थ इंडिया राज्यों के कॉर्डिनेटर्स के साथ बैठक करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

