Republic Day Parade Rehearsal: गणतंत्र दिवस परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के बीच मार्चिंग टुकड़ियों के सदस्यों को सुबह की ठंड से बचने के लिए पुराने बॉलीवुड गानों के साथ अभ्यास करते देखा गया।परेड शुरू करने से पहले वे नाचते-गाते और तरह-तरह के गाने गाते नजर आए।भारत शुक्रवार को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में मिसाइलों, ड्रोन जैमर, निगरानी प्रणाली, वाहन पर लगे मोर्टार और सैन्य साजोसामान की सीरीज का प्रदर्शन करेगा।परेड की एक खास बात ये है कि इस साल ये काफी हद तक “महिला-केंद्रित” होगी।
Read also-पीएनबी का तीसरी तिमाही का मुनाफा तीन गुना होकर 2,223 करोड़ रुपये पर
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, जिससे वे इस सालाना कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले फ्रांस के छठे नेता बन जाएंगे।पहली बार सभी महिलाओं की त्रि-सेवा टुकड़ी देश के सबसे बड़े समारोह का हिस्सा होगी। परेड की 80 फीसदी कमान महिलाओं के हाथों में होगी।परेड में फ्रांस का 95 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33 सदस्यीय बैंड दस्ता भी हिस्सा लेगा। समारोह में दो राफेल लड़ाकू विमान और फ्रांसीसी वायु सेना का क एयरबस ए330 मल्टी-रोल टैंकर परिवहन विमान भी शामिल होंगे।
परेड के कमांडर दिल्ली एरिया कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार होंगे।सेना की टुकड़ियों में मद्रास रेजिमेंट, ग्रेनेडियर्स, राजपूताना राइफल्स शामिल होंगे।परेड सुबह 10:30 बजे शुरू होगी और ये कार्यक्रम 100 मिनट तक चलेगा।समारोह का समापन भारतीय वायुसेना के 46 विमानों के फ्लाईपास्ट के साथ होगा।वायुसेना के बेड़े में 29 लड़ाकू विमान, सात परिवहन विमान, नौ हेलीकॉप्टर और एक हेरिटेज विमान शामिल होंगे। ये सभी विमान छह अलग-अलग बेस से उड़ान भरेंगे।
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
