Republic Day Parade: देश के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं ने ‘नारी शक्ति’ और ‘आत्मनिर्भरता’ को अपनी झांकियों में दिखाया।भारतीय नौसेना झांकी में जहाज निर्माण में भारत की बढ़ती ताकत को उजागर करते हुए स्वदेशी रूप से निर्मित विमान वाहक आईएनएस विक्रांत और अत्यधिक सक्षम एस्कॉर्ट पोत आईएनएस दिल्ली, आईएनएस कोलकाता और आईएनएस शिवालिक, एलसीए, एएलएच और कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी को दिखाया गया।
Read also-दिल्ली: सेवारत घुड़सवार रेजिमेंट ने कर्तव्य पथ पर परेड में भारतीय सेना की टुकड़ी की अगुवाई की
भारत लोकतंत्र की जननी है- भारतीय नौसेना की झांकी में जहाज निर्माण में भारत की शक्ति को उजागर करते हुए स्वदेशी रूप से निर्मित विमान वाहक आईएनएस विक्रांत, अत्यधिक सक्षम सक्षम एस्कॉर्ट पोत आईएनएस दिल्ली, आईएनएस कोलकाता और आईएनएस शिवालिक, एलसीडी, एएलएच और कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी को दर्शाया गया। वहीं संस्कृति मंत्रालय की गणतंत्र दिवस की झांकी में बी. आर. आंबेडकर के जरिए देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को संविधान सौंपते हुए दिखाया गया। भारत लोकतंत्र की जननी’ थीम वाली झांकी शुक्रवार को औपचारिक परेड के दौरान दो ट्रैक्टरों पर प्रदर्शित प्रदर्शनों के साथ कर्तव्य पथ पर घूमी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
