(प्रदीप कुमार): दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर के बीच 41वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 शुरू हो गया है। इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2022 का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया। आजादी के अमृत काल में आयोजित होने वाले इस वर्ष के इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का थीम है ‘वोकल फॉर लोकल, लोकल फॉर ग्लोबल’ जोकि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन की ओर एक कदम है।
14 दिन के इस ट्रेड फेयर में 2,500 से भी अधिक घरेलू और विदेशी प्रदर्शक भाग लेंगे। व्यापार मेले का समय सुबह 10 से शाम साढ़े सात बजे तक है। कोरोना महामारी की वजह से 2 साल बाद इस मेले को लेकर आयोजकों के साथ-साथ आम लोगों में भी खासा उत्साह है। व्यापार मेले में गेट संख्या 10 सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नजदीक और भैरव मार्ग गेट नंबर-4 से एंट्री मिलेगी।
इस बार के व्यापार मेले की सबसे बड़ी बात यही है कि 40 साल बाद यानी 1979 के बाद मेला परिसर का क्षेत्रफल सबसे ज्यादा होगा। जानकारी के मुताबिक तकरीबन 75,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में मेले का आयोजन हो रहा है। व्यापार मेले से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक 14 नवंबर से शुरू होने वाले मेले के अंतिम दिन यानी 27 नवंबर को दर्शकों को मेले में दोपहर 2 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। इसके साथ ही इस दिन 4 बजे तक ही मेला देखने की अनुमति होगी।व्यापार मेले में आने वाले लोग भैरों मार्ग पर बनी पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सकते हैं।
14 से लेकर 27 नवंबर तक लगने वाले व्यापार मेले में 14 से 18 तारीख तक केवल बिजनेस के लिए आरक्षित होगा। इसमें आम दर्शकों को जाने को अनुमति नहीं होगी। इसका मकसद यह है कि बिजनेस से जुड़े लोगों को आम जनता की वजह से दिक्कत पेश नहीं आए। 14 से 19 नवंबर तक आइआइटीएफ के मुताबिक व्यस्क के लिए टिकट का 500 रुपये होगा, जबकि बच्चों का टिकट सिर्फ 150 रखा गया है।
आम आदमी को ट्रेड फेयर में 19 नवंबर से प्रवेश मिलेगा। इसमें टिकट और पास के जरिये ही प्रवेश मिलेगा। 19 तारीख से लेकर 27 तारीख तक व्यस्क को मेले में जाने के लिए टिकट के दाम 80 रुपये चुकाने होंगे, वहीं बच्चों के लिए टिकट का दाम सिर्फ 40 रुपये रखा गया है। सप्ताहंत व्यस्क को 150 और बच्चों के लिए 60 रुपये का टिकट लेना होगा। टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रखी गई है।
Read also: चर्चित नागरिक आपूर्ति निगम-नान घोटाले की जांच को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चिट्ठी आयी सामने
व्यापार मेले के लिए दिल्ली मेट्रो की सभी 10 लाइनों रेड, यलो, ब्लू, मजेंटा, ग्रीन, वॉयलेट, ग्रे,ऑरेंज, पिंक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर टिकटों के लिए काउंटर लगाए हैं, जहां से आप टिकट ले सकेंगे। इस बार दिल्ली मेट्रो 67 मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेड फेयर की टिकट बेचेगी। इसके अलावा लोग आइटीपीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी टिकट खरीद सकेंगे। टिकट सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मिल सकेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
