Bollywood News: बॉलीवुड की फेमस फिल्मों में शुमार ‘मकबूल’ ने मंगलवार को अपने रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर फिल्म प्रोड्यूसर विशाल भारद्वाज ने कहा कि वहां कुछ जादू हुआ।उन्होंने फिल्म को लेकर कहा कि उनकी शेक्सपियर ट्रायोलॉजी की पहली फिल्म ने थियेटरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, ज्यादा कमाई भी नहीं की और कोई भी एक्टर इसे करने के लिए तैयार नहीं था, आखिरकार इरफान ने भूमिका से जान डाल दी।मकबूल में तब्बू, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी ने एक्टिंग की थी।भारद्वाज ने पीटीआई वीडियो को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो एक चीज जिस पर मुझे बहुत अच्छा और गर्व महसूस होता है, वो ये है कि मैं उस फिल्म में एक मुकाम हासिल कर सका। ये सिर्फ मेरी वजह से नहीं, बल्कि पूरी यूनिट और एक्टरों की वजह से हुआ।
Read also-चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, बोले- उनकी सीख आज भी हमारे लिए प्रेरणा है
फिल्म इंडस्ट्री में म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में शुरुआत की – ये फिल्म 30 जनवरी, 2004 को रिलीज हुई थी।उन्होंने कहा कि अब भी जब आप फिल्म देखते हैं, तो ये पुरानी नहीं लगती। मुझे कभी-कभी खुद को याद दिलाना पड़ता है कि ये 20 साल पहले की बात है। क्योंकि ऐसा लगता है जैसे मैं हाल ही में ‘मकबूल’ बनाने के लिए संघर्ष कर रहा हूं।भारद्वाज ने कहा कि ये थियेटरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि इसने कोई बिजनेस नहीं किया लेकिन फिल्म की बहुत सराहना हुई।58 साल के भारद्वाज ने फिल्म इंडस्ट्री में म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में शुरुआत की और 2002 में “मकड़ी” के साथ निर्देशन की ओर रुख किया। उस समय उनके पास ‘मकबूल’ की स्क्रिप्ट तैयार थी।उन्होंने कहा कि जब मैंने ‘मकबूल’ बनाने की कोशिश की तो मुझे पैसे या स्टार नहीं मिले। मैंने आमिर, शाहरुख और सलमान को छोड़कर सभी से बात की और लगभग सभी ने इसे मना कर दिया। कुछ ने कहा हीरो लूज़र है।वो अब शेक्सपियर की कॉमेडी देखना चाहते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इसमें कुछ समय लगेगा।
विशाल भारद्वाज, फिल्म प्रोड्यूसर: जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो एक चीज जो मुझे बहुत अच्छी और गर्व महसूस होती है, वो ये है कि मैं उस फिल्म से एक मुकाम हासिल कर सका। ये अकेले मेरी वजह से नहीं बल्कि पूरी यूनिट और एक्टर की वजह से वहां कुछ जादू हुआ।”अब भी, जब आप फिल्म देखते हैं, तो ये पुरानी नहीं लगती। वो उसमें खूबसूरत बात हुई। पता नहीं औरों में हुई या नहीं मकबूल में हुई वो बात। मुझे कभी-कभी खुद को याद दिलाना पड़ता है कि ये 20 साल पहले की बात है, क्योंकि ऐसा लगता है जैसे मैं हाल ही में मकबूल बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था। ये सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसने कोई बिजनेस नहीं किया लेकिन बहुत सराहना हुई।”
लेकिन जब मैंने मकबूल बनाने की कोशिश की, तो मुझे पैसे या स्टार नहीं मिले। मैंने आमिर, शाहरुख और सलमान को छोड़कर सभी से संपर्क किया और लगभग सभी ने इसे मना कर दिया। कुछ ने कहा अरे हीरो लूज़र है, अरे ये तो बड़ी निराशाजनक फिल्म है, अंडरवर्ल्ड को मौत के घाट उतार दिया गया है, सत्या और परिंदा पहले से ही वहां हैं तो इससे बेहतर फिल्म कौन बना सकता है’? पैसे लगाने के लिए कोई तैयार नहीं था, लेकिन हो गया।”
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

