( सत्यम कुशवाह ), देहरादून: उत्तराखंड में जहां एक ओर पुष्कर धामी सरकार UCC लाने की तैयारी कर चुकी है जिसका ड्राफ्ट तैयार कर कमेटी ने बीते दिन सीएम को सौंप दिया है। वहीं राज्य में 5 फरवरी से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर विपक्ष ने भी कई मुद्दों पर धामी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।
उत्तराखंड से संबंधित कई मुद्दों के साथ विधानसभा सत्र में उतरेगा विपक्ष –
आगामी 5 फरवरी से उत्तराखंड में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक तरफ जहां सरकार इस सत्र में यूसीसी के ड्राफ्ट को विधेयक के रूप में पेश करने जा रही है वहीं विपक्ष भी कई मुद्दों के साथ विधानसभा सत्र में उतरने को तैयार है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र में कांग्रेस उत्तराखंड से जुड़े तमाम मुद्दों के साथ उतरेगी। उन्होंने कहा कि हाकम सिंह का बाहर आ जाना, UKSSC भर्ती घोटाला, पटवारी पेपर लीक, केदारनाथ में सोने की चोरी होकर भी जांच ना बैठना, महिला अपराध में उत्तराखंड का पहले नंबर पर होना, अंकिता भंडारी मामले में वीआईपी का नाम सामने न आना, महंगाई, बेरोजरी जैसे तमाम मुद्दे हैं, जिसको लेकर इस बार सदन में चर्चा की जाएगी।
Read Also: 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की शिरकत, हरियाणा सरकार की उपलब्धियों को लेकर पुस्तक का हुआ विमोचन
गौरतलब है, उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लेकर बनाई गई कमेटी का काम पूरा हो गया है। जिसके बाद शुक्रवार को कमेटी ने अपना ड्राफ्ट सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया। वहीं अब समिति से ड्राफ्ट मिलने के बाद इसे शनिवार को मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जा सकेगा। इसके बाद इसे पारित करने के लिए पांच से आठ फरवरी तक विधानसभा का सत्र भी आहूत किया है। इसी के साथ अब आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर आरोप लगाया कि हमारे द्वारा ड्राफ्ट का मसौदा मांगा गया लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया, अब जब ड्राफ्ट मिल चुका है तो 24 घंटे के अंदर पक्ष और विपक्ष के विधायकों के साथ ही पत्रकारों और बुद्धिजीवियों को ये ड्राफ्ट पहुंचाया जाना चाहिए, यूसीसी केंद्र का मुद्दा है, राज्य का नहीं, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड को गिनी पिग के रूप में इस्तेमाल ना करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
