(अजय पाल)Ram Mandir: संसद के बजट सत्र का 10 फरवरी को अंतिम दिन है।केंद्र सरकार कल यानी शनिवार को दोनों सदनों में राम मंदिर पर विशेष चर्चा करेगी। इसके लिए मोदी सरकार ने खास तैयारी की है। बता दें कि संसद में सीधे राम मंदिर पर चर्चा नहीं हो सकती। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है।
Read also-Home Remedy For Teeth Cleaning: दांतों के पीलेपन से पाना चाहते हैं छुटकारा, अपनाएं ये घरेलू उपाय
जारी किया गया व्हिप – बजट सत्र के अंतिम दिन केंद्र सरकार राम मंदिर पर चर्चा के लिए स्पेशल बिल लाने जा रही है।इसके लिए केंद्र सरकार ने खास तैयारी की है।वहीं दोनों सदनों में भाजपा सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा गया।

भव्य है राम लला की मूर्ति – 22 जनवरी को राम लला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश विदेश के तमाम मेहमान शामिल हुए थे। इस प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि खुद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी थे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश की तमाम जानी मानी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया था। बता दें कि राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला की भव्य मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार योगीराज अरुण ने बनाया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
