(अजय पाल): कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज छठा समन जारी किया है.ED ने यह समन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऐसे समय में जारी किया है जब लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बचा हुआ है।ईडी ने केजरीवाल को 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है।बता दें कि इससे पहले बार-बार ED के समन को नजरअंदाज करने पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था ।
Read also-Delhi Farmer Protest : दिल्ली कूच पर किसानों के गुरनाम सिंह चढूनी ने दिया ये बड़ा बयान
ईडी पर आप ने बोल दी बड़ी बात – इससे पहले ईडी सीएम को 5 बार समन जारी कर चुकी है.अभी तक भेजे गए समन पर केजरीवाल ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। ईडी के समन को आप ने बदले की कार्रवाई बताया था. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम केजरीवाल को 31 जनवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन जारी किया था। लेकिन सीएम ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। ईडी के द्वारा लगातार समन जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा करते हुए कहा कि यह सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है.
Read also- जब तक AAP की सरकार, महिलाओं और ट्रांसजेंडरों के लिए दिल्ली में बस यात्रा रहेगी फ्री :परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत
जानें आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया गया। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी के पांच समन के बावजूद सीएम केजरीवाल के पेश न होने के खिलाफ ईडी द्वारा दाखिल याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाया था ।वहीं नोटिश पर आप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि राउज एवेन्यू कोर्ट के नोटिस का वो अध्ययन कर रहे हैं. कानून के मुताबिक, आगे के कदम उठाए जाएंगे. आम आदमी पार्टी ने कहा कि हम कोर्ट को ये बताएंगे कि ईडी के सभी समन कैसे गैरकानूनी थे ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
