जब तक AAP की सरकार, महिलाओं और ट्रांसजेंडरों के लिए दिल्ली में बस यात्रा रहेगी फ्री :परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत

( सत्यम कुशवाह ), दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं और ट्रांसजेंडरों की तो बल्ले-बल्ले है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ऐलान किया है कि जब तक AAP की सरकार है, महिलाओं और ट्रांसजेंडरों के लिए दिल्ली सरकार की सभी बसों में यातायात मुफ़्त रहेगा।

आपको बता दें, देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को 350 नई इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी दिखाई है। इसके लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा है कि ” दिल्ली देश की EV कैपिटल बन गई है। दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या के मामले में देश का पहला और दुनिया में तीसरे नंबर का शहर है। आज दिल्ली में 350 नई इलेक्ट्रिक बसें आई हैं। दिल्ली में अब कुल इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1650 हो गई है।

Read Also: पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस छोड़ी, बीजेपी में हुए शामिल

AAP ने ट्वीट किया है कि ” 350 Electric बसों को Flag Off किया CM @ArvindKejriwal ने अब E-Buses की Fleet Total 1650 की है। भारत में दिल्ली में सबसे ज्यादा है, दुनिया में नंबर 3 पर है दिल्ली। दिल्ली की Buses ने 47,000 Ton CO2 को दिल्ली की हवा में जाने से रोका है। दिल्ली के बेड़े में 7542 Buses हैं, ये अपने आप में Milestone है, इतनी बसें दिल्ली के इतिहास में कभी नहीं थी। CM @ArvindKejriwal का Vision है कि 80% बसों की Fleet Electric हो, बहुत speed से हम उस लक्ष्य की तरफ़ बढ़ रहें हैं। 350 E-Buses की सभी दिल्लीवासियों को बहुत शुभकामनाएं।

इसके अलावा दिल्ली की AAP सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि “जब तक AAP की सरकार है, महिलाओं और Trans-Genders के लिए दिल्ली सरकार की सभी बसों में यातायात मुफ़्त रहेगा।”

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *