Bharat Jodo Nyay Yatra:कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने बीजेपी को बेचैन कर दिया है। इसीलिए वे काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर कैमरों को अनुमति न देकर इसमें बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं।श्रीनेत ने प्रयागराज में पीटीआई वीडियो से कहा कि पिछले एक दशक में देश ने कई अन्याय देखे हैं, जिसके कारण राहुल गांधी को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू करने के लिए प्रेरित होना पड़ा। ये पहल बीजेपी को बेचैन करती है, इसलिए वे इसमें बाधा डालने का प्रयास करते हैं।कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि वाराणसी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भगवान शिव का दर्शन किया। लेकिन सरकार और पीएमओ के इशारे पर वहां के प्रशासन ने उनके आधिकारिक फोटोग्राफर को पहले अंदर जाने नही दिया।
सुप्रिया श्रीनेत, नेता, कांग्रेस: ये जो न्याय यात्रा है, ये बहुत अहम लकी है हिन्दुस्तान की राजनीति में। राहुल गांधी जी ने 4000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा करी। और उसके बाद हमने देखा कि दो फुल टर्म होने के बावजूद 10 साल में इस देश ने बहुत अन्याय सहा है। और उस अन्नाय को मिटाने के लिए युवा, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों और शोषित वंचित दलित आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लिए न्याय होना जरूरी है। उसी संकल्प को लेकर वो चल रहे हैं। और उस संकल्प से जो तानाशाह है वो घबराता है। कही-कही रोड़े लगाए जाते हैं। कही-कही प्रशासन जो क्षुद्रता पर उतर आता है। जैसे कि आज काशी विश्वनाथ में हुआ। हमें फोटो वहां की नहीं दी गई। लेकिन इन सब हरकतों से मुझे ऐसा लगता है कि हमारा हौसला और बुलंद होता है उस लड़ाई में।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

