Subhash Barala- भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में हरियाणा से आगामी अप्रैल माह में रिक्त होने वाली एक नियमित सीट के ताज़ा निर्वाचन के लिए हरियाणा से नामांकन भरने वाले एकमात्र बीजेपी उम्मीदवार सुभाष बराला को आज मंगलवार 20 फरवरी को इस चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नामित रिटर्निंग ऑफिसर (आर.ओ.) एवं हरियाणा कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. साकेत कुमार ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने मौजूदा चुनावी कानून के प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 53 (2 ) के अनुसार अगर किसी चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या उस चुनाव द्वारा भरी जाने वाली रिक्त सीटों के समान हो, तो आर.ओ. द्वारा उन सभी उम्मीदवारों को सीधे निर्वाचित घोषित कर देता है जिन्होंने नामांकन भरा होता है एवं जो नामांकन जांच के दौरान सही पाया जाता है. ऐसी परिस्थिति में मतदान कराने की कोई आवश्यकता नहीं होती एवं उम्मीदवारी वापसी के अंतिम दिन ही आर.ओ. द्वारा उन सभी उम्मीदवार /उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित कर दिया जाता है. इस प्रकार आज 20 फरवरी 2024 को ही अर्थात मोजूदा चुनाव प्रक्रिया में उम्मीदवारी वापसी के अंतिम दिन ही आर.ओ. डॉ. साकेत कुमार द्वारा भाजपा प्रत्याशी बराला को हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है और उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र (इलेक्शन सर्टिफिकेट) भी प्रदान कर दिया गया है।
Read Also: कांग्रेस नेता राहुल गांधी: हमारा लक्ष्य पिछड़े वर्गों का भविष्य बनाना है
बहरहाल, जहाँ तक बराला के राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने सम्बन्धी नोटिफिकेशन का विषय है, तो हेमंत ने बताया कि बेशक बराला आज 20 फरवरी को ही हरियाणा से राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित कर दिए हैं परन्तु इस सम्बन्ध में वांछित निर्वाचन नोटिफिकेशन अर्थात लोक प्रतिनिधित्व कानून,1951 की धारा 71 के अंतर्गत अधिसूचना आज से 6 सप्ताह बाद अर्थात आगामी 3 अप्रैल 2024 को ही केंद्र सरकार के कानून मंत्रालय के अंतर्गत पड़ने वाले विधायी विभाग द्वारा भारत सरकार के गजट में प्रकाशित की जायेगी एवं उसी तारिख से ही बराला के 6 वर्ष राज्यसभा कार्यकाल की अवधि प्रारंभ होगी. वैसे भी मार्च, 2018 में हरियाणा से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए भाजपा के डॉ. डी.पी. वत्स का कार्यकाल आगामी 2 अप्रैल 2024 तक है एवं उनका कार्यकाल पूर्ण होने के बाद ही बराला की राज्यसभा सदस्यता आरम्भ हो सकती है।
गौरतलब है कि सुभाष बराला वर्ष अक्टूबर,2014 से अक्टूबर,2019 तक फतेहाबाद जिले के टोहाना विधानसभा हलके से भाजपा विधायक रहे हैं हालांकि अक्टूबर, 2019 में वह उसी सीट से विधानसभा चुनाव हार गये थे. हालांकि उसके एक वर्ष बाद नवम्बर, 2020 में उन्हें वर्तमान मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया. इस पद पर रहते हुए ही तीन माह पूर्व नवम्बर,2023 में उन्हें हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण की कार्यकारी समिति का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
