Commercial LPG Cylinder Price – मार्च के शुरू होते ही आम लोगो को बड़ा झटका लगा हैं. मार्च के पहले ही दिन यानी 1 मार्च को LPG गैस सिलेंड़र के दाम में इजाफा हुआ है.ऑयल मार्किटिंग कंपनियों ने एक बार फिर कॉमर्शियल गैस सिलेंर की कीमतों में इजाफा किया हैं . दिल्ली में 25.50 रुपये और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 26 रुपये महंगा हो गया है।जबकि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.आइए जानते हैं नए रेट
आपको बता दे कि दाम में इजाफा होने के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 1,795 रुपये हो गए हैं। अभी तक यह 1,769.50 रुपये में मिल रहा था। दिल्ली में कीमतों में भाव में 25.50 रुपये का इजाफा हुआ है. वही मुंबई में 19 KG वाले सिलेंडर 1723.50 से बढ़कर 1749 हो गया हैं कोलकाता की बात करें तो यह पर LPG कमर्शियल सिलेंडर 1887 से बढ़कर 1911 रूपये का हो गया हैं. चन्नई में कमर्शियल सिलेंडर सबसे ज्यादा महंगा हो गया है। यहां अब भाव 1937 रुपये से बढ़कर 1960.50 रुपये हो गया है.
Read also –दिल्ली में फिर करवट लेगा मौसम, दो दिन के लिए अलर्ट जारी
14 किलो वाले सिलेंडर यानी घरेलू LPG सिलेंड़र के दामों में कोई बदलाव नही हुआ हैं. इससे पहले बीते फरवरी महीने में भी घरेलू LPG सिलेंड़र के दामों में कोई बदलाव नही किया गया है. घरेलू LPG सिलेंड़र के दामों में बदलाव 30 अगस्त 2023 को अंतिम बार बदलाव हुआ था इसके बाद से 14 किलो वाले सिलेंडर के भाव स्थिर बने हुए हैं. अभी घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये में मिल रहा है.वहीं मुंबई में 902.50 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और चेन्नई में यह 918.50 रुपये है.