Rohini Building Collapsed: दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार को एक इमारत ढह गई। इमारत के मलबे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस)ने ये जानकारी दी।एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि रोहणी सेक्टर-7 में इमारत ढहने की सूचना मिलने के बाद पांच टीमों को मौके पर रवाना किया गया।उन्होंने बताया, ‘‘शाम चार बजकर चार मिनट पर हमें घटना की जानकारी मिली। हमारी टीम मौके पर कार्य कर रही है।
Read also-चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ पर क्या बोले BCCI सचिव देवजीत सैकिया ?
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके को खाली करा लिया गया है और कई टीम मौके पर रवाना की गई है।अधिकारी ने बताया, दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सेवा और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) सहित विभिन्न एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।उन्होंने बताया, ‘‘हमले किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके को खाली करा दिया है। बिजली विभाग ने इलाके की बिजली काट दी है।
पी. के. मंडल, एमसीडी रोहिणी जोन डीसी- अभी हमें पता चला ये बिल्डिंग के बारे में हमारे पास शिकायत आया हैं और तुरंत ही हमने घटनास्थल की ओर गए। अभी हम सबसे पहले मलवा हटाने का काम कर रहे हैं। उसके बाद जो हैं देखते हैं इसका कारण क्या रहा हैं किस तरह की इसमे शायद अवैध कंट्रक्शन की कुछ ऐसा तो नही जिसके कारण वो गिरा हैं। तो इसके बारे मलवा हटने के बाद ही पता चल पाएगा।
Read also- West Bengal: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, शंकर मालाकार TMC में हुए शामिल
आर.के. सिन्हा, असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर, अग्निशमन विभाग- ये आज करीब चार सवा चार बजे की काॅल थी रोहिणी एरिया में हाउस कॉलेप्स हुई है। डिपार्टमेंट को जैसे ही मैसेज मिला सारे जितने गवर्नमेंट एजेंसी हैं, अपने टाइम पर मौके पे पहुंच गई और तभी से सर्च ऑपरेशन कंटीन्यू चल रहा हैं। अभी कोई भी इंजरी, कोई कैजुअल्टी, कोई फेटल केस इस तरह की अभी कोई सूचना नहीं मिली।
