(अजय पाल)Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है।भगवान राम की जन्मस्थली में भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है. इस मंदिर को नागर शैली में बनाया जा रहा है. मंदिर में भक्तों को रामायणकालीन झलक देखने को मिलेगी. 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी। जिसको लेकर भव्य तैयारी की जा रही है । भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के ये शुभ दिन इतिहास के सुनहरे अक्षरों मे दर्ज किया जांएगा है। हर कोई इस पल का सााक्षी बनना चाहता है।
Read also-इज़राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने डिवीजन 98 के सैनिकों के साथ बैठक की
भव्य होगा रांम मंदिर – अयोध्या में बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर में आपको रामायण काल की झलक देखने को मिलेगी. मंदिर की दीवारों और स्तंभों पर रामायण काल के भित्ति चित्र देखने को मिलेगे। जो रामायण काल और त्रेता युग की झलक को दिखाएंगे. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश के मठ मंदिरों में यज्ञ अनुष्ठान होगा इतना ही नहीं देश दुनिया के अन्य देशों में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव देखने को मिलेगा।
जाने कब कर सकेंगे दर्शन – राम मंदिर में सागौन के दरवाजे लगाए गए है। राम मंदिर के भूतल पर 14 खूबसूरत घुमावदार दरवाजे लगाए गए है । जिन्हें महाराष्ट्र स लाई गई सागौन की लकड़ी से बनाया गया है। इन दरवाजों को सोने की परत से जडा जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार भक्त राम लला के जल्द ही दर्शन कर सकेगे। मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए 32 सीढ़ियां बनाई गई हैं।2024 में लोकसभा चुनाव से पहले इस मदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही।
भव्य होगा राम मंदिर का दृश्य – प्राण प्रतिष्ठा में भाजपा के तमाम नेता समेत बॉलीवुड के दिग्गज सितारे समेत तमाम विपक्ष के नेता मौजूद रहेंगे । लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 22 जनवरी के दिन उत्तर प्रदेश के पावन धाम अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घघाटन पीएम मोदी के हाथों द्वारा किया जाएगा । जिसको लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में लाखों भक्त शामिल होगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
