Jaya Kishori News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मंगलवार को मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने मकर संक्रांति पर ‘अमृत स्नान’ किया।इस मौके पर उन्होंने कहा, “क्या कहें, ऐसा लगा रहा है सबसे भाग्यशाली पीढ़ी हैं हम, जिन्होंने राम मंदिर भी देख लिया और इस स्थिति का महाकुंभ को 144 साल बाद आएगा वापस वो भी देख लिया। मुझे लगता है कि मथुरा-काशी भी देख लेंगे। तो हमसे ज्यादा भाग्यशाली कोेई है नहीं। बहुत आनंद आया, सौभाग्यशाली हूं कि मुझे इस महाकुंभ में स्नान करने का मौका मिला।
Read also-UP: प्रयागराज में अर्थव्यवस्था को लगे विकास के पंख, रेल मंत्री ने किया 5000 करोड़ के निवेश का ऐलान
जया किशोरी ने दी ये प्रतिक्रिया- तो बस ये कृपा भागवान बनाए रखे कि ऐसे तीर्थस्थलों में हम आते रहें और कृपा प्राप्त करते रहें। स्वामी जी को धन्यवाद। मैं कभी आई नहीं थी कुंभ, एक डर, उत्साह था। पर सब कुछ अच्छे से हो गया इनकी वजह से। तो संतों का जब संग होता है तो जीवन में सब अच्छा काम हो ही जाता है।”किशोरी के साथ आध्यात्मिक गुरु चिदानंद सरस्वती और साध्वी सरस्वती भगवती ने भी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
हमसे ज्यादा भाग्यशाली कोेई नहीं – क्या कहें, ऐसा लगा रहा है सबसे भाग्यशाली पीढ़ी हैं हम, जिन्होंने राम मंदिर भी देख लिया और इस स्थिति का महाकुंभ को 144 साल बाद आएगा वापस वो भी देख लिया। मुझे लगता है कि मथुरा-काशी भी देख लेंगे। तो हमसे ज्यादा भाग्यशाली कोेई है नहीं। बहुत आनंद आया, सौभाग्यशाली हूं कि मुझे इस महाकुंभ में स्नान करने का मौका मिला। तो बस ये कृपा भागवान बनाए रखे कि ऐसे तीर्थस्थलों में हम आते रहें और कृपा प्राप्त करते रहें। स्वामी जी को धन्यवाद। मैं कभी आई नहीं थी कुंभ, एक डर, उत्साह था। पर सब कुछ अच्छे से हो गया इनकी वजह से। तो संतों का जब संग होता है तो जीवन में सब अच्छा काम हो ही जाता है।”
Read also-दिल्ली चुनाव में राहुल गांधी ने BJP और AAP पर बोला सियासी हमला, पूर्वांचलियों पर दिया बड़ा बयान
चिदानंद सरस्वती, आध्यात्मिक गुरु:आज का ये दृश्य देखकर लगता है कि सनातन है तो हम हैं। सनातन है तो दम है, सनातन है तो संस्कृति है। सनातन है तो ये कुंभ है। सनातन नहीं तो कुभ नहीं, पर्यावरण नहीं, कुछ नहीं। आज मैं देख रहा हूं ये सनातनी संस्कति है जिसकी वजह से आजइतने सारे लोग, कहीं थोडी़ सी भीड़ होती है धक्का-मुक्की होती है, सबका ध्यान केवल एक डुबकी पर है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
