Delhi Assembly News: रविवार को दिल्ली बीजेपी विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली की मुख्यमंत्री और विधायक रेखा गुप्ता बैठक में चर्चा जल भराव और मानसून को लेकर उठाई जा रहे कदमों से शुरू हुई। इसके बाद बैठक में यह फैसला लिया गया कि आने वाली 13 और 14 में को दिल्ली विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया जाएगा। हाल ही में दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने प्राइवेट स्कूल फीस बिल को पास किया है अब इस कानून बनाने के लिए विधानसभा में प्रक्रिया को निभाया जाएगा।
आशीष सूद मंत्री दिल्ली सरकार – बैठक में यह फैसला लिया गया है कि आगामी विशेष सत्र में ‘प्राइवेट स्कूल फीस एक्ट’ को विधानसभा में पेश किया जाएगा। इस बिल का उद्देश्य प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और अनियंत्रित फीस पर लगाम लगाना है। सरकार का दावा है कि इससे माता-पिता को बड़ी राहत मिलेगी।
डॉ अनिल गोयल विधायक बीजेपी – सरकार का कहना है कि ये बिल सीधे तौर पर अभिभावकों के हित में है। प्राइवेट स्कूलों को अब जवाबदेह बनाना ज़रूरी है और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। बैठक में मानसून से पहले की तैयारियों पर भी गंभीर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में जलभराव वाले इलाकों की पहचान कर वहां समय रहते सफाई और सुधार कार्य करवाने के निर्देश दिए। नालों और सीवर की सफाई मानसून से पहले पूरी करने पर ज़ोर दिया गया।
Read Also: धोनी ने हार के लिए खुद को ठहराया जिम्मेदार, बोले- कुछ और बड़े शॉट खेलकर दबाव हटाना चाहिए था
ओपी शर्मा विधायक बीजेपी – बैठक में सीएम रेखा गुप्ता ने विधायकों को स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य है कि इस बार दिल्लीवासी जलभराव की परेशानी से ना जूझें। हर विधानसभा में समय रहते कार्रवाई हो, यही हमारी प्राथमिकता है। गौरतलब है कि 13 और 14 मई को बुलाए गए इस विशेष सत्र में जहां एक तरफ शिक्षा व्यवस्था से जुड़ा बड़ा बिल पेश होगा, वहीं दूसरी तरफ मानसून से पहले की तैयारियों की भी गहन समीक्षा होगी।