साल भर पहले लोगों को लगा कि मेरा करियर खत्म, अब कहते हैं कि मैं शानदार खेल रहा हूं -जसप्रीत बुमराह

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के तेज-तर्रार बॉलर जसप्रीत बुमराह सुकून की सांस ले रहे हैं। उनका कहना है कि साल भर में ही उनके बारे में लोगों की राय बदल गई है। पहले लोग मान रहे थे कि उनका करियर खत्म हो गया है। अब वही कहते हैं कि बुमराह सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।2022 में बुमराह ने पीठ की सर्जरी करवाई थी। वे ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप से चूक गए थे। घरेलू सीरीज में वापसी से ठीक पहले उन्हें चोट लगी और वे 10 महीने से ज्यादा समय तक मैदान से बाहर रहे और लोगों में उनकी काबिलियत को लेकर कानाफूसी शुरू हो गई।

Read also-तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी का सराहनीय कदम ,किसानों के लिए जारी किया 20,000 करोड़

इसके बाद एक साल में बुमराह ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 67 विकेट लिए हैं। इनमें रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में 14 रन देकर तीन विकेट लेना भी शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी काबिलियत पर सवाल उठाने वालों को चुप करा दिया है।टी20 वर्ल्ड कप मैच में भारत ने सिर्फ 119 रन बनाए थे। दूसरी पारी में पाकिस्तान भी सात विकेट पर 113 रन ही बना पाया। ये करिश्मा खास तौर पर बुमराह की शानदार बॉलिंग की वजह से हुआ।

Read also-‘जब ये शपथ ले रहे थे तब कश्मीर में 10 लोग मारे गए’, रियासी हमले पर कांग्रेस का PM मोदी पर तंज

बुमराह आलोचनाओं के बदलते रंग को समझते हैं।उनका मानना है कि अपने शानदार खेल से ही वो लोगों को जवाब दे सकते हैं।भारी शोर-शराबे और दबाव के बीच खेलना किसी के लिए भी मुश्किल भरा काम है। बुमराह पूरी तरह अपने काम पर ध्यान लगाकर इन रुकावटों से बच जाते हैं।बुमराह आज के बेहतरीन तेज बॉलरों में एक हैं। ऐसे में उन्हें ‘लीडर ऑफ फास्ट बॉलर्स यूनियन’ कहना बेजा नहीं होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *