Delhi –दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और शाहदरा विधानसभा के विधायक श्री रामनिवास गोयल ने आज अपनी विधानसभा शाहदरा में सीमापुरी एरिया में 10वां मोहल्ला क्लीनिक जनता को समर्पित किया। इस क्लीनिक में सभी तरह के छोटे टेस्ट निशुल्क किये जाएंगे।Aam Aadmi Mohalla Clinic
इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद सीएम केजरीवाल ने ‘आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक’ की शुरुआत की थी। इसे शुरू करने का उद्देश्य दिल्ली की जनता को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना है। दिल्ली में मोहाला क्लिनिक जेजे क्लस्टर, मलिन बस्तियों, गैर-अधिकृत कॉलोनियों, घनी आबादी वाले क्षेत्रों, ग्रामीण क्षेत्रों आदि में बनाए गए हैं। क्योंकि इन क्षेत्रों में गरीब और कमजोर तबके के लोग रहते हैंAam Aadmi Mohalla Clinic

श्री गोयल ने यह भी कहा की इन मोहल्ला क्लीनिक में बुनियादी चिकित्सा देखभाल जिसमें बुखार, दस्त, त्वचा की समस्याएं, श्वसन समस्याएं आदि जैसी सामान्य बीमारियों का उपचार किया जाता है। इनके अलावा प्राथमिक चिकित्सा, मामूली घावों और रेफरल सेवाओं के ड्रेसिंग और प्रबंधन किया जाता है।
Read also –एयर इंडिय़ा की फ्लाईट में यात्री ने की क्रू मेबर के साथ बदसलूकी
अध्यक्ष महोदय ने आगे कहा की दिल्ली सरकार द्वारा चलाये जा रहे मोहल्ला क्लीनिकों में कई तरह के मेडिकल टेस्ट निशुल्क किये जाते हैं। रोगियों को आवश्यक दवा सूची के अनुसार सभी दवाएं मुफ्त प्रदान की जाती हैं। गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल, पोषण संबंधी स्थिति का मूल्यांकन और राष्ट्रीय/ राज्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के निवारक और प्रचारक घटक जैसे निवारक सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
श्री गोयल ने बताया की दिल्ली सरकार ने अब तक दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में कई मोहल्ला क्लीनिल बना दिये है।Aam Aadmi Mohalla Clinic
शाहदरा विधानसभा में कुल 14 मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना है।
इन क्लीनिकों से स्थानीय लोगों को घर के पास ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी
सीमापुरी एरिया में यह 4 मोहल्ला क्लीनिक खोला गया है।
इसके निर्माण पर 25 लाख रुपए की लागत आई है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

