उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ ‘काशी तमिल संगमम’ के तृतीय संस्करण का उद्धाटन कर कार्यक्रम में शिरकत की है। वहीं इससे पहले CM योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया और प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
Read Also: बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी शादी के बंधन में बंधे, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
आपको बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ ‘काशी तमिल संगमम’ के तृतीय संस्करण के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की है। इसके साथ ही यहां महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन भी किया है। इससे पहले CM योगी शनिवार को वाराणसी के नमो घाट का दौरा किया और काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की।
Read Also: अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर गरमाई सियासत, BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब CM पर साधा निशाना
बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम्’ के तृतीय संस्करण का आज शुभारंभ हुआ है। इस कार्यक्रम में उत्तर और दक्षिण भारत की कला और संस्कृति का मनोहर संगम देखने को मिल रहा है। इसके उद्धाटन कार्यक्रम में शिरकत कर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ये ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का उत्कृष्ट उदाहरण है।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter