Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ AAP ने खोला मोर्चा, नेता आतिशी ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप

AAP: आम आदमी पार्टी के विधायकों ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। AAP नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि BJP की दिल्ली सरकार प्रदूषण के मुद्दे से बच रही है। AAP:

Read Also: Delhi: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, हालात स्थिर

आज राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है। छोटे बच्चे स्टेरॉयड और इनहेलर ले रहे हैं। बड़े अस्पतालों में सभी बेड सांस की समस्या वाले मरीजों से भरे हुए हैं। नेता विपक्ष आतिशी ने कहा कि दुनिया का इतना बड़ा फुटबॉलर मेस्सी जब दिल्ली आए तो आम लोगों ने AQI AQI का नारे लगाए ,प्रदुषण से दिल्ली की जनता परेशान है।AAP:

Read Also: Congress: ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के बयान के बाद जयराम रमेश ने पीएम की विदेश नीति पर कसा तंज

जब विपक्ष प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा की मांग करता है, तो BJP इससे बचने की कोशिश करती है। हम जल्द से जल्द प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हैं। दिल्ली में वायु गुणवत्ता मंगलवार सुबह‘खराब’ श्रेणी में बनी रही और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 293 दर्ज किया गया।AAP:

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। स्टेशनवार आंकड़ों के अनुसार, चांदनी चौक में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही। चांदनी चौक में वायु गुणवत्ता 352 रही जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आती है। इसके अलावा 20 स्टेशन में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही, 15 स्टेशन में यह ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और दो स्टेशन पर वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही।  AAP:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *