AAP Farmer Leader Murder: पंजाब के आम आदमा पार्टी AAP के नेता तरलोचन सिंह की गोली मारकर हत्या (AAP Farmer Leader Murder) कर दी गई.आपको बता दें कि ये घटना सोमवार शाम को खन्ना में यह धटना हुई .नेता तरलोचन सिंह 60 साल के थे .जब वो अपने खेत से घर लौट रहे थे तभी अज्ञात हमलावारों ने उन पर गोलीयां चलाई. नेता तरलोचन सिंह इकोलाहा गाँव के रहने वाले थे। उनका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। उनके बेटे ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तरलोचन सिंह खन्ना में एएपी की किसान शाखा के अध्यक्ष थे।
नेता तरलोचन सिंह के बेटे ने बताया – उनके बेटे ने कहा कि हमें बताया गया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और वो नीचे पड़े हुए हैं। इसलिए हमने जाकर देखा कि वे पहले ही मर चुके थे। उनके सिर पर गोली लगने का घाव था। देखते हैं पोस्टमॉर्टम से क्या पता चलता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
Read also- CM Yogi Noida Visit: CM Yogi आज Noida Airport के निर्माण कार्य का लेंगे जायजा
घटना की जांच में जुटी पुलिस- वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसपी इन्वेस्टिगेशन सौरव जिंदल और उनकी सिविल अस्पताल खन्ना पहुंचे. इसके अलावा डीएसपी खन्ना अमृतपाल सिंह भाटी और सीआईए स्टॉफ इंचार्ज अमनदीप सिंह इकोलाहा गांव में घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे. पुलिस घटनास्थल के आसपास की जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है. हर पहलू से घटना की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.