( देवेश कुमार ), दिल्ली- केजरीवाल सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में खराब क्वालिटी की दवाओं के मामले में सीबीआई जांच के आदेश के बाद अब दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्ट में घोटाले के आरोप पर सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इसके अलावा अन्य कई मामलों में भी दिल्ली सरकार मुश्किलों से घिरी हुई है। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे कई बड़े नेता जेल में बंद हैं।
आपको बता दें, देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की मुसीबतें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। एक तरफ जहां दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम केजरीवाल को एक के बाद मिले ईडी के समन के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं होने के कारण अब उनकी गिरफ्तारी की अटकलें तेज हो गई हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में केजरीवाल सरकार पर मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्ट में घोटाले के आरोप लग रहे हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अब इस मामले की भी सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली में नकली दवाओं के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी वहीं अब दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों’ में होने वाले टेस्ट में घोटाले पर भी सीबीआई जांच की सिफारिश की है।
Read Also: अवैध खनन मामले को लेकर हरियाणा में कई जगह ED की छापेमारी, चढ़ा सियासी पारा
गौरतलब है, दिल्ली में ‘मोहल्ला क्लीनिक’, केजरीवाल सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसी तर्ज पर पंजाब में भी छोटे-छोटे क्लीनिक खोले गए हैं। आम आदमी पार्टी इन मोहल्ला क्लीनिकों पर बड़ा गर्व करती रही है लेकिन अब इन्हीं मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्ट में भी घोटाले के आरोप लग रहे है। हालांकि दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मामले को लेकर अधिकारियों पर ही सवाल उठाए हैं तो वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा लाए गए लोग ही यह सब कर रहे है। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों में मरीजों की एंट्री दिखाने के लिए फर्जी और गैर-मौजूद मोबाइल नंबरों का उपयोग किया गया है और इसमें कई सौ करोड़ रुपए के घोटाले की आशंका जताई जा रही है’ ऐसे में अब मोहल्ला क्लीनिकों में फ़र्ज़ी रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी के टेस्ट कराकर प्राइवेट लैब को फायदा पहुंचाने के आरोप लग रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
