Gopal Rai News: आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी को केजरीवाल पर ध्यान देने की बजाय लोगों के लिए काम करना चाहिए।उन्होंने कहा, “जब तक वो अरविंद केजरीवाल को गाली नहीं दे लेते, तब तक उनका पेट नहीं भरता, अरविंद केजरीवाल जी पंजाब गए, पंजाब में बहुत सारे मंत्री उनके स्वागत के लिए गए। कुछ कर्टसी में उनको छोड़ने गए, उनकी सुरक्षा व्यवस्था उनके साथ गई, उसको भी लेके बैचेनी है, मतलब अभी भी चुनाव जीतने के बाद भी अरविंद केजरीवाल का भूत भाजपा के सिर से उतर नहीं रहा।”
Read Also: ED Raid: धन शोधन मामले में SDPI के खिलाफ ईडी ने करीब 12 स्थानों की छापेमारी
गोपाल राय, नेता, एएपी- जब तक वो अरविंद केजरीवाल को गाली नहीं दे लेते, तब तक उनका पेट नहीं भरता, अरविंद केजरीवाल जी पंजाब गए, पंजाब में बहुत सारे मंत्री उनके स्वागत के लिए गए। कुछ कर्टसी में उनको छोड़ने गए, उनकी सुरक्षा व्यवस्था उनके साथ गई, उसको भी लेके बैचेनी है, मतलब अभी भी चुनाव जीतने के बाद भी अरविंद केजरीवाल का भूत भाजपा के सिर से उतर नहीं रहा।
Read Also: कहां हो रहा है आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल ? जानें कैसे करें पता