AAP Manifesto: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी धुआंधार प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी का एक और घोषणापत्र जारी किया। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को 15 गारंटी दी है। साथ ही ये भी कहा है कि ये सभी गारंटी अगले पांच साल में पूरी होंगी। AAP के घोषणापत्र में युवाओं को रोजगार, ‘महिला सम्मान योजना’, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की गारंटी दी गई है.
AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम लोग दिल्ली विधानसभा के होने वाले चुनाव के लिए केजरीवाल की गारंटी जारी कर रहे हैं। केजरीवाल की गारंटी का मतलब है- पक्की बात। उसमें कच्ची बात कुछ नहीं होनी है। जैसे ये लोग कभी कहते हैं, सकंल्प पत्र, कभी कुछ, कभी कुछ। सबको पता है वो फर्जी होती है। जब पहले चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि मैं 15-15 लाख दूंगा, उसके एक डेढ़ साल बाद एक इंटरव्यू में अमित शाह जी से पूछा गया कि भई प्रधानमंत्री जी ने 15-15 लाख देने का वादा किया तो अमित शाह जी ने कहा कि भई वो तो चुनावी जुमला था। तो भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी ये दूसरी पार्टियां जो हैं ये चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं। वो अलग-अलग नाम से करती हैं।
Read also – Nirmala Devi: भारत सरकार ने सुजनी कला के लिए निर्मला देवी को पद्मश्री पुरस्कार से किया
AAP की 15 गारंटी जारी
- पहली गारंटी रोजगार की गारंटी है हमने रोजगार में बहुत काम किया है मगर हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होना चाहिए। हम इसके लिए पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली के एक-एक युवा को रोजगार दिया जाए।
- दूसरी गारंटी महिला सम्मान योजना की है। सरकार बनने पर सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू की जाएगी जिससे मैं प्रति महिला को प्रतिमाह 2100 सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे।
- तीसरी संजीवनी योजना की गारंटी है। संजीवनी योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग का दिल्ली सरकार इलाज कराएगी। सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा।
- पानी के गलत बिल को माफ किया जाना चौथी गारंटी है। हमारी सरकार बनने पर पानी के आए गलत बिलों को माफ किया जाएगा।
- दिल्ली के सभी घरों में 24×7 स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करना हमारी पांचवीं गारंटी है।
- यमुना नदी को साफ किया जाना हमारी छठी गारंटी है।
- सड़कों का निर्माण और रखरखाव यूरोपीय मानकों के अनुसार किया जाएगा।
- डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना अगली गारंटी है। कोई भी दलित बच्चों का सपना पैसे की कमी के कारण वह विदेश में पढ़ाई करने ना जा पाए तो इसके लिए यह योजना लाई गई है और सरकार अपने खर्च पर दलित वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए पूरा खर्च देगी।
- अगली गारंटी छात्रों के लिए है। जिस तरह हम महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर करते हैं। इसी तरह छात्रों को छात्र-छात्राओं को बसों में मुफ्त यात्रा करेंगे और मेट्रो में उन्हें किराये में आधी छूट दी जाएगी।
- अगली गारंटी पुजारी ग्रंथी योजना के लिए। इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारा के ग्रंथियां को प्रतिमा 18000 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी।
- किराएदारों के लिए बिजली माफ करने की योजना। दिल्ली में हमने बिजली 200 यूनिट तक माफ कर दी है,पानी माफ कर दिया है मगर बहुत से किराएदार ऐसे हैं जिनको इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है हम इसके लिए योजना लेंगे और यह गारंटी देते हैं कि किराएदारों को भी बिजली पानी मुक्ति का लाभ मिल पाएगा।
- दिल्ली में कई जगह सीवर की समस्या है सीवर जाम गईं तो कहीं सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए हम एक स्कीम लेकर आएंगे इसके तहत पुराने सीवर की पुरानी लाइनों को बदला जाएगा। उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी।
- दिल्ली में कई सालों से राशन कार्ड का कोटा नहीं बढ़ाया गया है। जिसे लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं इसे खोला जाएगा और लोगों के राशन कार्ड बन पाएंगे।
- ऑटो टैक्सी ई रिक्शा वालों की बेटी की शादी के लिए ₹100000 सरकार देगी। उनके बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी। उनके लिए 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा।
- भाजपा की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी दिल्ली में कानून व्यवस्था लागू करना मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और आज दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। हम जो कुछ कर सकते थे हमने किया इसी में अब हम एक और कदम आगे बढ़ने जा रहे हैं दिल्ली में जितनी भी RWA हैं उनको सुरक्षाकर्मी रखने के लिए हम पैसा देंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter