गोहाना(सुनील जिंदल): हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में 105 स्कूलों को बंद करने के फैसले के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज सोनीपत जिले के बजाना खुर्द गांव में आप पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष अनु कादियान समेत आम आदमी पार्टी ने नेताओं ने ग्रामीणों के साथ स्कूल में पहुंच कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष अनु कादियान ने कहा सरकार द्वारा सोनीपत जिले के बजाना खुर्द गांव के राजकीय माध्यमिक कन्या स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया। उसके बाद ग्रामीणों में भारी रोष है वहीं आप आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों को बंद करने और शिक्षा का निजीकरण करने के खिलाफ बजाना स्कूल में सांकेतिक क्रमिक अनशन किया है।
वहीं आप आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष अनु कादियान ने कहा प्रदेश भर में सरकार की शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ और जो सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है, उसके विरोध में सब जगह पार्टी के कार्यकर्ता विरोध स्वरूप एक दिन के सांकेतिक क्रमिक अनशन पर बैठे है। यहां भी पांच आप पार्टी के कार्यकर्ता क्रमिक अनशन पर बैठे है। एक तरफ तो सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा देती है दूसरी तरफ लड़कियों के पढ़ने वाले स्कूलों को बंद कर रही है। हमारी सरकार हरियाणा में आएगी तो सभी सरकारी स्कूलों का विकास दिल्ली के तर्ज पर किया जायेगा।
Read also: सोनाली फौगाट के निधन से उनके गांव भूथनकलां में शोक की लहर, ग्रामीणों ने कि CBI जांच की मांग
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इस स्कूल को बने करीब पच्चीस साल हो गए है। इस स्कूल के लिए जमीन और निर्माण कार्य पंचायत ने करवाया था। सरकार को कोई हक नही कि वे इस स्कूल को बंद करे। यह राजकीय माध्यमिक कन्या स्कूल है। इसमें स्कूल में पर्याप्त टीचर भी नही है। सिर्फ दो ही टीचर एक गेस्ट टीचर दूसरा रेगुलर टीचर है। न स्कूल में कोई सुविधा है। सरकार स्कूलों में कोई मदद नहीं दे रही है और न ही न टीचर। इन सरकारी स्कूलों में गरीब लोगों की बेटियां पढ़ती है उनके पास इतना संसाधन नहीं है की उन्हे निजी स्कूलों या फिर बाहर भेज कर पढ़ाए। उनके बच्चे अब अनपढ़ ही रह जायेंगे। ये मंत्री अपनी पेंशन और भत्ते लेते है यहां तक गाड़ी, मकान, हवाई सफर सब कुछ फ्री मिलता है। यह अपनी पेंशन तक बंद नही कर सकते जितनी बार बनते उतनी पेंशन मिलती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Today Corona Update,

