हरियाणा, (करण जयसिंह): आगामी चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अभी से ही कमर कसनी शुरू कर दी है। चुनावों में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पार्टी ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में हरियाणा में आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
बता दें इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने किया था लेकिन प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन भी डॉक्टर सुशील गुप्ता शिविर में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को खास मंत्र देते हुए कहा कि अगर हरियाणा में पार्टी का ज्यादा से ज्यादा विस्तार होगा तो प्रदेश में बदलाव करने से कोई भी नहीं रोक पाएगा। वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है और बेरोजगारी भी चरम पर है।
आज हर वर्ग सरकार से दुखी है। आज एक तरफ लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार महंगाई बढ़ाए जा रही है। सरकार के इस कदम से आज आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज सरकार ईडी का दुरुपयोग कर लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है। सरकार की नीतियों का विरोध करने वालों को ईडी का सामना करना पड़ता है जो भी कोई सरकार के खिलाफ बोलता है उसके पीछे ईडी को लगा दिया जाता है।
वहीं इस मौके पर दिल्ली से विधायक आतिशी भी पहुंची और आतिशी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। साथ ही दिल्ली स्कूल के मॉडल को हरियाणा में जन जन तक पहुचाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश भी दिए। बता दें दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से साफ कर दिया गया है कि पार्टी हरियाणा में पंचायत चुनाव और नगर निगम चुनाव पार्टी अपने सिंबल पर लड़ेगी। इसलिए समय रहते आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी अपना विस्तार करने में जुटी हुई है। पार्टी द्वारा भाजपा की तर्ज पर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर कार्यकर्ताओं को खास टिप्स दिए जा रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके। लेकिन यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि आम आदमी पार्टी का आगामी चुनावों में कैसा प्रदर्शन रहेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Watch live Tv

