कांग्रेस के प्रदर्शन से सदन की कार्यवाही में बना रहा गतिरोध, जमकर हुआ हंगामा

Latest news hindi, कांग्रेस के प्रदर्शन से सदन की कार्यवाही में बना रहा गतिरोध.....

नई दिल्ली, (प्रदीप कुमार): कांग्रेस ने संसद के अंदर और बाहर भी महंगाई बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके चलते शुक्रवार को संसद में गतिरोध बना रहा। आज यानी 5 अगस्त को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा शुरु किया। कांग्रेस के सांसद विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहनकर संसद भवन पहुंचे। इस बीच संसद पहुंचे राहुल गांधी भी काले कपड़ों में ही नजर आए।

आपको बता दें कि, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद वेल में आ गए और शोर-शराबा करने लगे। इधर राज्यसभा में भी यही आलम रहा। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करवा दी लेकिन इस दौरा विपक्षी सांसद हंगामा करते रहे। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गहरी नाराजगी जतायी।

लोकसभा में सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए बिरला ने सांसदों से कई अपील की। उन्होंने कहा कि ये संसद है। जनता के मुद्दों को उठाने लिए आपको भेजा गया है। आप प्रश्नकाल के अंदर व्यवधान करते हैं। सदन नहीं चलने देना चाहते हैं। लोग चाहते हैं कि देश के मुद्दों पर चर्चा हो। आप चर्चा नहीं करना चाहते हैं। आप यहां पर नारेबाजी करने आ रहे हैं। आपका ये व्यवहार संसद में उचित नहीं लगता। आपसे आग्रह कहता हूं कि आप अपनी सीट पर जाइए। प्रश्नकाल के बाद जो भी विषय होगा और नियम और प्रक्रियाओं के तहत इजाजत दूंगा। ये तरीका ठीक नहीं है आपका। आपको दुनिया देख रही है, देश की जनता ने चुनकर भेजा है। अपनी सीट पर जाइए।

हालांकि हंगामा नहीं थमते देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस सांसदों ने गेट नंबर 1 पर काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन किया।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी काले कपड़ों में सांसदों के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लेते नजर आए। विरोध प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने राष्ट्रपति भवन की ओर कूच किया लेकिन विजय चौक पर ही उनको हिरासत में ले लिया गया और टकराव बढ़ गया।

इधर राज्यसभा में भी जोरदार हंगामा हुआ। सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि, सासंद केंद्रीय जांच एजेंसियों के समन से बच नहीं सकते हैं।सभापति ने कहा कि सत्र चल रहा हो या नहीं सभी को कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए। यह हमारा कर्तव्य है। इससे पहले नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल ईडी के समन का विरोध जताया। बहरहाल संसद में भारी हंगामे और शोरगुल के चलते गतिरोध बना रहा और दोनों सदनों की कार्यवाही कई बार बाधित हुई।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterWatch live Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *