लिपशेड्स के ये कलर लगा देंगे आपके चेहरे पर चार चांद, दमक उठेगी खूबसूरती

Lip color selection tips, लिपशेड्स के ये कलर लगा देंगे आपके चेहरे पर चार चांद.....

अगर आपकी स्किन टोन डस्की है और आप हर रोज नए नए लिप शेड्स यानि लिपकलर अपना कर तख चुकी है तो आपके लिए ये खबर वाकई में गोल्ड का काम करने वाली है। आज हम आपको बताने जा रहे है खूबसूरती के उस राज के बारे में जो हर लड़की को अपनाना चाहिए। ये सभी जानते है की आपके चेहरे के फीचर्स ही आपकी असली खूबसूरती बताते है। जिसकी तुलना कोई और नहीं कर सकता है. वहीँ अगर बात मेकअप की जाती है तो उसमे आप तुलना कर सकते है की उनका मेकअप ज्यादा अच्छा है या आपका लेकिन इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है। कहते है न हर चीज के कई सारे ऑप्शंस होते है। अगर आपको अच्छा मेकअप करना नहीं आता तो आप कम मेकअप में भी खूबसूरत लग सकती है।                                 Lip color selection tips

अगर आप कम मेकअप के साथ खूबसूरत दिखना छह्ती है.तो आपको ज्यादा ताम-झाम करने की जरूरत नहीं है। आप अपने चेहरे के फीचर्स को शार्प बनाए। जिनमे आपके चेहरे के कई पार्ट्स होते है जैसे भौहें, आखें,लिप्स। आप अपनी आँखों का मेकअप करके भी सूंदर लग सकती है। लेकिन आईज मेकअप करना सभी के लिए आसान नहीं होता है। जिसकी जगह लिपकलर लगाके आपका मेकअप कम्पलीट हो जाट है।

लेकिन ऐसे में लिपशेड्स को लेकर हमेशा दिक्कत बनी रहती है। जिसका उपाय भी काफी सरल है। दरअसल, आपकी त्वचा चाहे सांवली हो या फिर गोरी, एक अच्छे मेकअप के साथ ही अट्रैक्टिव लिपस्टिक भी उतनी ही जरूरी है। हालांकि सांवली त्वचा वाली महिलाओं को लिपस्टिक के परफेक्ट शेड्स ढूंढने में परेशानी होती है। आइए जानते हैं डार्क स्किन के लिए कौन-सी लिपस्टिक बेहतर है।

1. डस्की स्किन टोन के लिए बेहतर है ये कलर

अगर आपका स्किन टोन डस्की है तो आप कॉपर ब्राउन कलर का इस्तेमाल कर सकती है। चमकीले शेड्स में मिलने वाले ब्राउन शेड्स डस्की टोन पर खूब दमकते है। अगर आप बिलकुल ही सादा मेकअप रखना चाहती है तो आप डार्क से थोड़ा लाइट शेड्स इस्तेमाल कर सकती है। जो आपके चेहरे पर नेचुरल लगता है। सिर्फ लिपशेड और ओपन हेयर्स में आपका लुक कम्पलीट हो जाता है। यदि आप सिंपल लुक में रहना चाहती हैं, तो अपने होंठों पर चॉकलेट ब्राउन शेड ट्राई करें। यह फैशनेबल और बहुत अलग दिखता है।

2. डार्क स्किन टोन पर फबता है मजेंटा

सांवली त्वचा पर मजेंटा शेड काफी खूबसूरत नजर आता है, जो आपकी सुंदरता में चार-चांद लगा देता है। लाइट ड्रेस के साथ अगर आप मजेंटा शेड्स का इस्तेमाल करती है तो वाकई में ये काफी खूबसूरत लगता है। डार्क स्किन के लिए ये शेड्स काफी पॉपुलर है।

3. रेड शेड्स जो है हर लड़की का पसदींदा कलर

आपका स्किन टोन कैसा भी हो रेड शेड् हर किसी पर जमता है। आप लिप लाइन कर रेड शेड्स होठों पर फील करे। यह काफी बेहतरीन लुक देता है। रेड लिप लाइनर से अपने लिप्स को लाइन करें और फिर रेड शेड की लिपस्टिक लगाएं। ऊपर से लाइट ग्लिटर लगाएं। इससे न सिर्फ आपका लुक संवरता है बल्कि आप काफी अलग नजर आ सकती हैं।

Read also:सर्दियों में कैसे रख सकते है अपनी स्किन का ख्याल, ये आसान टिप्स आ सकते है आपके काम

4. फॉर्मल लुक को कम्पलीट करता है न्यूड शेड्

अगर आप सिंपल और सादा लुक केरी करना चाहती है तो आपके लिए न्यूड लिपस्टिक से बेहतर कुछ नहीं है। आपने होठों को ब्रॉन्ज से लाइन करे और सावधानी से न्यूड लिपस्टिक अप्लाई करे। इस शेड् में सावली त्वचा निखरकर सामने आती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Lip color selection tips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *