AC Viral video : इस भीषण गर्मी के दौरान जैसे -जैसे तापमान बढ़ता जा रहा हैं वैसे -वैसे लोगों को एयर कंडीशनर और कूलर की जरूरी हो जाता हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा हैं.इस वीडियो में एयर कंडीशनर से पानी के रिसाव की समस्या को प्रबंधित करने का एक सरल तरीका दिखाता है या फिर भारत का एक नया देशी जुगाड़ है.AC Viral video
आपको बता दे कि ये वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है एक इमारत की पहली मंजिल पर एक एयर कंडीशनर से जुड़े एक सेटअप को दिखाता है. वीडियो में एक शख्स को एसी यूनिट से निकलने वाले पाइप की ओर इशारा करते हुए दिखाया गया है. यह पाइप इमारत के नीचे और ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक एयर कूलर में चला जाता है. AC से रिसते पानी को कूलर में दोबार भरके इस्तेमाल करते है. कूलर इस दोबारा से इकट्ठा किए गए पानी का उपयोग ठंडी हवा उत्पन्न करने के लिए करता है, ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले लोगों को राहत मिलती है
Read also- T20 World Cup2024: लॉकी फर्ग्यूसन ने की T20 के इतिहास की सबसे खतरनाक गेंदबाजी, चार ओवर में चटकाए इतने रन
Read also- Bomb Threat On Flight :दुबई जा रही फ्लाइट में बम होने की धमकी, फ्लाइट की ली गई तलाश
This is Elon Musk pic.twitter.com/jTWZo3rqRn
— Ankit (@terakyalenadena) June 15, 2024
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- यह एलन मस्क हैं,” वीडियो के टेक्स्ट लेआउट में जुगाड़ की अवधारणा पर जोर देते हुए कहा गया है, भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है यह रचनात्मक समाधान ऑनलाइन वायरल हो रहा है, बहुत से लोग इस देसी हैक की सादगी और प्रभावशीलता की तारीफ कर रहे हैं.