Women T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत ने बुधवार को दुबई में श्रीलंका को 82 रनों से हरा दिया है।भारत की तरफ से शैफाली वर्मा ने 43 रन और स्मृति मंधाना ने 50 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 98 रनों की साझेदारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।इसके अलावा हरमनप्रीत की 52 रनों की पारी ने भारत के स्कोर को 170 के पार पहुंचाने में मदद की, जो टूर्नामेंट में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
Read also-यूपी में 25 लाख से अधिक दीए जलाने की तैयारी, बड़ा ऑर्डर मिलने से खुश नजर आए कुम्हार
भारत ने शानदार जीत दर्ज की – लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। श्रीलंका 19.5 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट हो गई। ये श्रीलंका की लगातार तीसरी हार थी, जिसकी वजह से अब टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत के साथ, भारत ग्रुप ए से अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में बना हुआ है। न्यूजीलैंड से मिली हार से भारत के नेट रन रेट पर बुरा असर पड़ा था।ये टूर्नामेंट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत भी है।भारत का आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।
Read also-मध्य प्रदेश में मचा सियासी बवाल, लाडली बहना योजना पर टिप्पणी करने पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter