Faridabad News: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद से दर्दनाक खबर सामने आई। बता दें कि हरियाणा के बल्लभगढ़ शहर के पास डीग गांव में रविवार को हो रहे ‘भंडारे’ में दो और छह साल की दो लड़कियां गर्म सब्जियों से भरे बड़े बर्तन में गिर गईं। एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल हो है।पुलिस ने बताया कि दोनों लड़किया भंडारे की रसोई में खेलते समय फिसलकर बर्तन में गिर गईं हादसे के बाद वहां मौजूद लोग दोनों बच्चियों को फौरन निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने जिया को मृत घोषित कर दिया।
Read also- कोलकाता रेप-हत्याकांड मामले में ममता बनर्जी पर बिफरे चिराग पासवान, दिया ये बयान
हादसे में घायल दूसरी लड़की परी को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया।पुलिस ने बताया कि भंडारे के हलवाई ने सब्जियों को ठंडा करने के लिए बर्तन को स्टोव से उतारा था।भागवत कथा में मौजूद लोगों ने बताया कि परी खेलते हुए जिया के ऊपर गिर गई और फिर दोनों लड़कियों का संतुलन खराब हो गया और वो सीधे गर्म सब्जी के बर्तन में गिर गईं।
Read also- Sand Artist सुदर्शन पटनायक ने रक्षाबंधन के पर्व पर समुद्र किनारे बनाई अनोखी राखी, दिया ये संदेश
पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद जिया का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।बल्लभबगढ़ सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ उमेश कुमार ने कहा, “हमें किसी भी लड़की के माता-पिता से शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, हमने जांच शुरू कर दी है।”जिया की मौत पर शोक जताते हुए गांव वालों ने भंडारे का प्रसाद तालाब में फेंक दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter