Accident News: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में श्रीविल्लिपुथुर के पास पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई है। मृत श्रमिकों की पहचान 65 साल के जी. पुल्लाकुट्टी और 35 साल के जे. कार्तिक ईश्वरन के रूप में हुई है। दो घायलों एस. बोस और पी. मणिकंदन को शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। Accident News:
Read Also: दिल्ली हवाई अड्डे का नया टी1 टर्मिनल 17 अगस्त से होगा शुरू
विस्फोट कर जानकारी मिलते ही फौरन दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। इस घटना में दो कर्मचारी घायल भी हुए है, जिनकी पहचान एस बोस (35) और पी मनिकंदन के रुप में की जा रही है। दोनों घायलों को शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवारों का दर्द व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने एक सरकारी बयान में मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया है, साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री जन राहत कोष इसके लिए धन देगा। यह घटना विरुधुनगर जिले के मल्ली उत्कडाई मायाथेवानपट्टी गांव में एक पटाखा फैक्टरी में हुआ था।
