Accident News: केरल के त्रिशूर जिले में गुरुवार यानी की आज 3 जुलाई को तड़के करीब डेढ़ बजे केचेरी-अक्कीकावू बाईपास पर केएसआरटीसी की बस और एक ट्रक की टक्कर में कम से कम 10 लोग घायल हो गए। हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। अक्कीकावु से आई बस पन्निथदम केंद्र में दाखिल हो रही थी। इसी दौरान कुन्नमकुलम से मछली ले जा रही एक लॉरी ने उसे टक्कर मार दी।
Read Also:भारत, अमेरिका 10 साल के रक्षा फ्रेमवर्क पर करेंगे हस्ताक्षर
घायलों को हादसे के बाद कुण्णमकुलम के मलंकारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल बस चालक को बाद में त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल दो बस यात्रियों को त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है।