MP News: लोकसभा चुनाव से पहले फर्जी वोटर IT नेटवर्क पर एक्शन

Madhya Pradesh,Bhopal Police,Fake Voter ID,Election Commission of India,Lok Sabha Elections 2024">

MP News: मध्य प्रदेश(MP News) पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले फर्जी वोटर आईडी बनाने के मामले में 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस टिप के आधार पर पूछताछ के लिए बिहार के ईस्ट चंपारण गई थी, जहां से शख्स को गिरफ्तार किया गया।अधिकारियों के मुताबिक आरोपित ने फर्जी वेबसाइट बनाई थी जहां से लोग मूल दिखने वाले वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज प्रिंट कर सकते थे

Read also –Heat Wave: भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल, IMD ने जारी किया हीट-वेव का अलर्ट

साइबर सेल के एडीजीपी योगेश देशमुख ने बताया कि आरोपित चंपारण में ही साइबर कैफे चलाता था। उन्होंने कहा कि आरोपित ने फर्जी वेबसाइट बनाने और इसे लॉन्च करने का तरीका यूट्यूब से सीखा था।आरोपित का नाम रंजन चौबे बताया जा रहा है।

एडीजीपी साइबर पुलिस योगेश देशमुख ने कहा कि मार्केट में एक वेबसाइट बनाई गई, जिसमें हूबहू असली दिखने वाले वोटर आई कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड प्रिंट किए जा सकते थे.बहुत सी डिटेल्स निकालने के बाद हमें जो जानकारियां मिली उसमें हमने जीरो डाउन किया बिहार के ईस्ट चंपारण जिले के एक व्यक्ति पर। हमारी टीम बिहार गई.

Read also- Munak Canal : नहर में 3 दोस्त एक साथ डूबे, गोताखोरों ने निकाला शव

ईस्ट चंपारण जिले गई और वहां पर जो हमारी पहली लीड्स थीं उसपर हमने कुछ लोगों से पूछताछ शुरू की, उससे हम लोग दूसरे व्यक्ति तक पहुंचे.वहां से हमने कुछ लोगों से पूछताछ की उसके बाद आखिरकार काफी प्रयास के बाद इस पूरे प्रकरण का, इस पूरी वेबसाइट बनाने वाले का जो मास्टमाइंड है रंजन चौबे नाम का व्यक्ति है, 20 साल की उम्र है, ईस्ट चंपारण जिले का रहने वाला है उसको पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *